
बाघल टाइम्स नेटवर्क
14// दिसंबरमलाणा पंचायत में शराबंदी लागू करने का देवता ने सुनाया फैसला , पंचायत, देवता कमेटी और ग्रामीणों ने स्वीकार , आदेश न मानने पर होगा हुक्का-पानी बंद श कुल्लू के मलाणा गांव में अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि (जमलू) के करिंदो के आदेशो पर शराबबंदी लागू हो गई है। यहां पर अब कोई व्यक्ति शराब नहीं बेच पाएगा। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। इसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया जाएगा। यहां के लोग मछली और मुर्गे का मांस नहीं खा सकेंगे। अंडे पर भी देवता ने प्रतिबंध लगा दिया है।

देवता के आदेश पर पंचायत ने इस फैसले को तुरंत लागू कर दिया है। पंचायत ने गांव के बाहर एक बोर्ड भी लगा दिया है। इसमें लिखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति देवता के स्थान को छूता है तो उसे भी 3500 रुपये जुर्माना चुकाना होगा।
