
मयाउण गाँव के मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा का होगा आयोजन
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (13 मई) उपमंडल अर्की के ग्राम मयाउँण मे मा मनसा देवी मन्दिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 15 मई से 21 मई तक किया जाएगा। इस अवसर पर बाल व्यास निशांत भारद्वाज अपनी मधुर वाणी से कथा प्रस्तुत करेंगे।

जानकारी देते हुए बाल व्यास निशांत भारद्वाज ने बताया कि 15 मई को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे से सांय 4 तक कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।