मनाली-लेह मार्ग पर खाई में जा गिरा ट्रक, तीन की मौत, तीन घायल

     बाघल टाइम्स नेटवर्क

13 जुलाई/ बुधवार को मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर दीपक ताल के पास एक ट्रक  गहरी खाई में गिर गया ।  ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।  

 

बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक के परखचे उड़ गए। भारतीय सेना के जवानों ने घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। 

 

 

 

जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन के अधीन कार्यरत एक निजी कंपनी का ट्रक (एचपी 72-8299) जिंगजिंगबार से दारचा की ओर जा रहा था , और दोपहर करीब 1 बजे दीपक ताल के समीप ट्रक अचानक सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

उधर सूचना मिलते ही तहसीलदार केलांग और भारतीय सेना और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलांग अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में दो व्यक्ति हिमाचल से हैं, जबकि एक पंजाब का बताया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!