
9 May 2021
बाघल टाइम्स

अर्की
हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाए जाने वाले मदर्स डे को उपमंडल के विभिन्न स्थानों में मनाया गय। वहीं इस विशेष दिवस पर विभिन्न स्कूलो में आनलाईन चित्र प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया।
रुद्रा पब्लिक स्कूल धुन्दन में ऑनलाइन चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों द्वारा भिन्न भिन्न चित्र बना कर अपनी अपनी माँ को भेंट किये गए।रुद्रा पब्लिक स्कूल धुन्दन के प्रधानाचार्य ईशान भाटिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व सुंदर कार्ड बना कर अपनी माताओं को दिए।
ऑनलाइन चित्र प्रतियोगिता में अर्जुन सिंह प्रथम,कृशिव द्वितीय व पार्थ सोनी व काव्य तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा सोशल मीडिया के फेसबु युजर्ज ने भी मदर डे पर फोटो सांझा किए।
