मटेरनी पंचायत के चलामा में भारी बारिश से गाडियां दबी, जयनगर-ब्रह्मपुखर सड़क बन्द। पानी की कुहल व आधा दर्जन चेकडैम भी क्षर्तिग्रस्त ।

image

7 May 2021

बाघल टाइम्स 

अर्की

उपमण्डल की ग्राम पंचायत मटेरनी में शुक्रवार को तेज बारिश होने से काफी नुकसान हो गया । जानकारी के अनुसार शाम करीब पौने 7 बजे मटेरनी पंचायत के चलामा गांव के साथ लगती पहाड़ी पर से काफी पानी व मलबा आने से लोग सहम गए । तेज बारिश के बीच लोग घरों से बाहर निकल गए । वहीं लोगों ने इसकी सूचना पँचायत के प्रतिनिधियों को दी ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी पर बादल फटने जैसा प्रतीत हुआ जिसके चलते मलबा व पानी बहकर गांव की तरफ बढ़ रहा था ।वह गांव के ऊपर खेल मैदान होने व उसके साथ बने नाले के होने से ज्यादा नुकसान होने से बच गया ।

ग्राम पंचायत मटेरनी के प्रधान अंजू जगोता व उप प्रधान ज्ञान चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम को उनकी पंचायत के चलामा गांव में बादल फटने जैसे आवाज आई । जिसके चलते तेज बहाव व मलबे के कारण खेल मैदान में खड़ी एक दर्जन गाड़ियों में से कुछ गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है ।

इसके अलावा नाले के साथ बने प्राकृतिक जल स्त्रोत भी मलबे में पूरी तरह दब गया है । वही इस हादसे से कुनिहार-जयनगर-ब्रह्मपुखर सड़क मार्ग चंगर नाले के पास भारी चट्टानों व मलबे के कारण बन्द हो गया है व मटेरनी-चलामा सड़क मार्ग भी बाधित हुआ है ।

image

उन्होंने कहा कि इस घटना से पानी की कुहल व आधा दर्जन चेकडैम भी क्षर्तिग्रस्त हुए है ।
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना प्रशासन को कर दी है वहीं इस हादसे से जिन लोगों को नुकसान पहुंचा है उन्हें प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की गई है ।

इस बारे तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर ने कहा कि उन्हें मटेरनी पंचायत में तेज बारिश से हुए नुकसान की सूचना मिली है । उन्होंने कहा कि इसको लेकर मौके पर सबंधित पटवारी को भेजा जाएगा व नुकसान का आंकलन कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!