
मंहगाई भते की बकाया किस्तों का भुगतान जल्द करे सरकार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 जुलाई)हिमाचल प्रदेश पेन्शनर फेडरेशन खण्ड अर्की की बैठक खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अद्यक्षता में समुदायिक भवन अर्की में समपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।

बैठक में मंहगाई भते की बकाया किस्तों के भुगतान सहित पिछले वर्षो से रुके हुए चिकित्सा बिलो के भुगतान को लेकर सरकार से बजट का प्रबन्ध करने का आग्रह किया गया।
इसके अलावा जो कर्मचारी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए है उनकी सेवानिवृति की बकाया राशि को भी एक मुश्त दिलवाने तथा पंजाब की तर्ज पर वेतन के बकाया राशि को किस्तों में न देकर एक बार ही देने की बात कही।

इससे पूर्व बैठक में जिला प्रधान द्वारा बीते 26 जून को कंडाघाट में हुई बैठक की विस्तृत जानकारी दी गई ।
सभी सदस्यों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक अपने जीवित प्रमाणपत्र नही भरें है वह भी भर कर कोषाधिकारी के कार्यलय में दे ।
इस अवसर पर गोपाल गुप्ता ,श्याम डोगरा ,रोशनी कुमारी ,कृष्णा गुप्ता ,लीला शंकर ,सूरत राम पाल ,नरदेव शर्मा ,मदन लाल ,रमेश वर्मा ,सुरेंदर त्यागी ,लेख राम वर्मा ,नवनीत गुप्ता ,रोहित शर्मा,राजेश गुप्ता ,लेख राम पाल, चंदू राम ,दौलत राम ,कामेश्वर गुप्ता ,देवेंद्र गुप्ता ,जीत राम ,संत राम कंवल, शेर सिंह,लेख राम ,गोपाल सिंह ठआदि सदस्यों ने भाग लिया