मंदिर के बाहर मिला नवजात का शव, पुलिस कर रही जांच


बाघल टाइम्स नेटवर्क

24 जनवरी/   कांगडा विकास खंड लंबागांव की बरड़ाम पंचायत के तहत कंगैहण गांव में शिव मंदिर में हनुमान की मूर्ति के पास किसी ने अज्ञात मृत नवजात बच्चे को छोड़ दिया। इसे किसी ने कंबल में लपेटकर रखा था। मृत बच्चे को लोगों ने सुबह मंदिर आने पर देखा। लोगों ने मंदिर के पास पड़े कंबल को देखा तो उसमें नवजात शिशु रखा था। नवजात मृत शिशु को देखकर लोगों ने इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चौकी में दी।

मौजूद लोगों का कहना कि नवजात शिशु संभवतया सोमवार (आज) सुबह ही रखा गया है। जिस कंबल में उसे लपेटकर रखा गया था, वह गीला नहीं हुआ था। रात से ही बारिश जारी थी। इससे यह आशंका जताई गई है कि इस बच्चे को किसी ने सुबह ही मंदिर के पास रखा है।

लंबागांव पुलिस एसएचओ केसर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शिशु को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। शिशु का डीएनए सैंपल भी लिया जाएगा, ताकि इस मामले में कोई गिरफ्त में आता है तो उसका डीएनए मैच किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!