
अर्की के मंज्याट गांव के एक बीमार व्यक्ति के इलाज में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी मानव कल्याण समिति
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 मार्च) रविवार को मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जानकारी देते हुए समिति सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम समिति के सदस्य प्रेम सिंह पंवर के बड़े भाई स्व विक्रम सिंह पंवर ( गांव बरसणू ) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा ने समाज के प्रति उनकी सेवाओं को याद किया। तत्पश्चात प्रस्ताव पारित कर अर्की अस्पताल में स्टील के आठ बेंच लगाने का निर्णय लिया गया । इसके लिए राशि अनिवासी भारतीय अम्बा शर्मा , जिनका जन्म अर्की में हुआ है , ने समिति को प्रदान की है ।
इसके आलावा सदस्यों ने मंज्याट गांव के एक जरूरतमंद व्यक्ति को इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया । सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर नगर पंचायत से अनुरोध किया कि पुराना बस स्टैंड अर्की से शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते की मुरम्मत करवाई जाए ।
इस अवसर पर यशपाल जोशी , सी ० डी ० बंसल , ओमप्रकाश शर्मा व रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
