
मंजूषा गुप्ता शिक्षा विभाग में 20 वर्षाें की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 अप्रैल) अर्की के वार्ड नं 4 निवासी मंजूषा गुप्ता आज शिक्षा विभाग में 20 वर्षाें की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए ! मंजूषा गुप्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू कॉंम्पलैक्स के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय जलाणा में टीजीटी साईंस (मैडिकल) के पद पर अपनी सेवायें दे रहे थे ! इस अवसर पर रावमापा मांजू व रामावि जलाणा के स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी !

प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमति गुप्ता का कार्यकाल सराहनीय रहा ! उन्होने कहा कि श्रीमति मंजूषा गुप्ता ने अपने कार्यकाल में कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया ! मंजूषा गुप्ता के अपने निवास पर पहुंचने पर परिजनों व परिचितों द्धारा उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया !

विदाई के इस अवसर पर मंजूषा गुप्ता के पति पूर्व प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता (राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित), माता तुलसी गुप्ता,बेटी दीक्षिता तथा दामाद सिद्धार्थ उपस्थित रहे !