
बाघल टाइम्स नेटवर्क
07 जनवरी / कांगड़ा जिले की विकास खंड नगरोटा सूरियां की जांगल पंचायत के प्रधान एवं राष्ट्रीय सरपंच संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मदन राणा की मंच पर संबोधन करते हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई ।
शनिवार को ग्रामीण पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत नगरोटा सूरियां के पंचायत प्रतिनिधियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे थे। इसी दौरान अचानक हृदय गति रुकने से मंच पर ही गिर पड़े और बेहोश हो गए। जब उन्हें नगरोटा सूरियां अस्पताल में पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
