मंगलवार (24 अगस्त) को बिजली आपूर्ति रहेगी ठप्प


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (23अगस्त) विद्युत उप मंडल अर्की के गलोग फिडर के अंतर्गत पलोग, तमरेड , बथालंग,गोरी, बांदी, जयावड़ा, चंईया , खजला, गोरी तथा खिडी़घाटी में मंगलवार 24 अगस्त को विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी । जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनमोहन सिंह चंदेल ने बताया कि एचटी लाइन में लकड़ी के पोल बदले को लेकर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है ।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!