
भूमती स्कूल में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत प्रदर्शनी का आयोजन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 31 जनवरी ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान तथा गणित विषय की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस प्रदर्शनी में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान अंकित कौंडल, प्रवक्ता हीरालाल, ललित ठाकुर गणित स्नातक, अर्चना शर्मा विज्ञान स्नातक ने विद्यालय के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
प्रधानाचार्य हेम राज गौर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबंधित अध्यापकों और प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी है।
