
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 अगस्त) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के पोक्यूपाईन इको क्लब के छात्रों द्वारा शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समीप गांव पखरेड़ में करीब 50 पौधों का रोपण किया गया|

विद्यालय अध्यापक चंद्रमणि महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लिया जिसमें हर फलदार पौधों सहित आंवला, अर्जुन, सतरीठा सहित अन्य पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने विद्यालय समस्त छात्रों को पौधरोपण कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया तथा बधाई दी l
