
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 फरवरी) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें “विद्यालय का सहारा :समुदाय हमारा” कार्यक्रम के अंतर्गत मेरे विद्यालय से निकले मोती, विद्यालय के हितैषी एवं मुख्य समाज सेवी लोग तथा शिक्षाविदों को सम्मिलित कर विद्यालय के विकासात्मक कार्यों पर विस्तार पूर्व चर्चा की गई|प्रधानचार्य हेमराज गौर तथा अध्यापको ने परिचर्चा में भाग लिया जिसमे विद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के हित में अनेक निर्णय लिए गए l
खेल के मैदान में सुरक्षा दीवार का निर्माण करना, विज्ञान प्रयोगशाला के रुके हुए कार्य को आरंभ करवाने हेतु आवश्यक कदम लेना तथा इस कार्य को संपन्न करने के लिए राशि मुहैया करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाना तथा विद्यालय में अनुशासन से संबंधित निर्णय को सकारात्मक दृष्टि से लागू करना आदि विषय शामिल रहे l

विद्यालय का सहारा समुदाय हमारा कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रवक्ता ओम प्रकाश, भुनेश्वर शर्मा प्राथमिक अध्यापक, सेवा निवृत जय नंद शर्मा, समाज सेवक रमेश गौतम, चंद्र प्रकाश, ओमप्रकाश, , बीडीसी सदस्य आशा शर्मा, उप प्रधान गोपाल लाल एसएमसी प्रधान श्री कुलदीप शर्मा, पूर्व एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद शर्मा एवं लेख राम शर्मा , मनीराम आदि ने भाग लिया l
