
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 सितंबर) विश्राम गृह अर्की में शारीरिक शिक्षक अध्यापक संघ खण्ड अर्की के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से भास्करानंद (पी ई टी) रा.व.मा.विद्यालय चण्डी अर्की को प्रधान चुना गया। वहीं रा उ विद्यालय बातल के अखिलेश शर्मा को महासचिव , रा व मा विद्यालय बखालग से मेहर चंद ठाकुर को कोषाध्यक्ष तथा रामापा जलाणा से प्रदीप शर्मा को मीडिया प्रभारी चुना गया । इसके अलावा रमेश पंवर, जितेन्द्र चौहान, हेमन्त पाठक, वीरेन्द्र कंवर को सदस्य के तौर पर चुना गया।
नवनिर्वाचित प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव शारीरिक शिक्षक संघ सोलन के अध्यक्षअरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जिसमें खण्ड अर्की के लगभग सभी अध्यापकों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। भास्करानंद ने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पुरे जोश तथा उमंग से कार्य करेगी। हमारा आधार पुराने पदाधिकारी एवं समस्त सम्बन्धित अध्यापक वर्ग हैं ।सभी के सहयोग से शिक्षा एवं शिक्षक से जुड़े सभी मामलों पर हम संवेदनशील रहेंगे

.
