
बाघल टाइम्स नेटवर्क
(30 जुलाई) हिमाचल में पिछले दो दिनों से रूक रूक कर हो रही भारी बारिश के चलते बाढ तथा भूस्खलन की डराने वाली तस्वीरें देखने को मिली है इसी के चलते आज सिरमौर में भारी भूस्खलन की तस्वीरें देखने को मिली । जिसमें शिलाई – पांवटा मार्ग पर देखते ही देखते यहां पर पूरा पहाड़ धंस गया जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बन गया ।

हालांकि सूचना मिलते ही पावटा एसडीएम विवेक महाजन मौके पर पहुंचे तथा संबंधित विभाग को सड़क को जल्द बहाल करने के लिएकहा।
एस डी एम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मशीनें लगाकर सड़क को दुरुस्त किया जाए। ताकि छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू ढंग से चल सके ।
फिलहाल बड़वास के समीप भूस्खलन होने से शिमला ,रोहडू, चौपाल, रोहनाट, शिलाई आदि क्षेत्रों का संपर्क पांवटा से टूट चुका है ।
