
भारत फिर से विश्व गुरु कहलाने की ओर अग्रसर: अशोक कपिल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 20 अक्तुबर ) अगर आप अपने बच्चों को रामलीला देखने के लिए लाते हैं तो उनमें जो संस्कार आएंगे वह संस्कार ही आपको जीने की राह दिखाएंगे। यह बात बनिया देवी में चल रही रामलीला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाहक अशोक कपिल ने कही। उन्होंने कहा कि
हमें ऐसे धार्मिक कार्य में जुड़े रहना चाहिए ताकि हमारा और हमारे देश का निर्माण हो सके।

अशोक कपिल ने कहा की भारत हमेशा से विश्व गुरु रहा है और हम कुछ समय के लिए पतन की ओर जा रहे थे परंतु अब हम फिर से विश्व गुरु कहलाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने समाज में व्यापत बुराईयों को दूर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
रामलीला क्लब का मंच संचालन करते हुए लेखराज गर्ग ने बताया कि अशोक कपिल मुल्तान बिलासपूर भारती के रहने वाले है तथा वर्तमान में सजवन में कार्यरत है। उन्होंने रामलीला में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा आई हुई जनता को आपसी भाई चारे का भी संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि बनिया देवी में रामलीला पिछले 26 वर्षों से हो रही है और अब 27वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है।
अगले वर्ष 2024 मे इसकी पूर्ण आहुति 14 साल में होने जा रही है।
इससे पूर्व रामलीला क्लब बनिया देवी के प्रधान हितेश गर्ग, क्लब निदेशक, कमलकांत गौतम, क्लब सचिव भुवनेश्वर गर्ग ने मुख्यतिथि अशोक कपिल तथा उनके साथ आए कारोबारी सुभाष वर्मा व किशन पटेल को समृद्धि चिन्ह भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।