
भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ इकाई अर्की की बैठक 6 मार्च को
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02मार्च) भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ इकाई अर्की की बैठक 6मार्च को होटल पैलेस व्यू अर्की में सुबह 11बजे संंघ अध्यक्ष देवीरुप आत्रि की अध्यक्षता मे आयोजित की जायेगी।
जानकारी देते हुए इकाई महासचिव आर,आर,वर्मा ने बताया कि बैठक मे प्रदेश संघ के महामंत्री इन्दर पाल शर्मा व ज़िला अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहेगे।
इसके अलावा ज़िला व अर्की इकाई के सभी पदाधिकारियों साहित कार्याकारिणी के सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक मे पैन्शनरो की विभिन मांगो व समस्याओ पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियो व सदस्यों से बैठक में उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है।