
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (24 नवंबर) सोलन जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पवन गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनसे पहले कांगड़ा से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने भी बीते मंगलवार (23 नवम्बर) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भेजे त्याग पत्र में उन्होंने लिखा है कि पिछले छह माह से लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण वह जिला सिरमौर भाजपा प्रभारी व प्रदेश कार्य समिति सदस्य के पद से त्याग पत्र दे रहे हैं, जिसका विवरण अलग से भेज रहा हूं।
पवन गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और पूर्व मंत्री व नाहन से भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल के करीबी माने जाते हैं। पिछले दिनों बैंक में चेयरमैन रहते हुए उन्हें चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी से हटाया गया था, जिसके बाद उन्होंने हाल ही सम्पन्न हुए बैंक के चुनाव में भी भाग नहीं लिया।
