
14 April 2021
बाघल टाइम्स
भारतीय जनता पार्टी अर्की मण्डल द्वारा डॉ0 भीमराव आंबेडकर जयन्ती मंडल स्तर पर कस्यालु बूथ में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें याद किया गया । इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष डी0के0 उपाध्याय ने मुख्यतिथी तथा जय नंद शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की ।
मुख्यतिथी ने बाबा भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । जयानंद शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने मानवाधिकार जैसे दलितों एवं दलित आदिवासियों के मंदिर प्रवेश ,पानी पीने ,छुआछूत , जाति पाति, ऊंच-नीच जैसे सामाजिक भेदभाव को मिटाने के लिए संघर्ष किया ।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री यशपाल कश्यप हीरा कौशल ,सन्त राम भारद्वाज , रीना , ग्याना पंचायत प्रधान कर्म चंद , मांगू पंचायत प्रधान बलदेव राज , उप प्रधान नरेंद कुमार ,राजेश पूरी , देवेन्द कुमार , रूप चंद ,मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
