भराड़ीघाट में वाहन चालक ने राह चलती महिला को मारी टक्कर, ममला दर्ज


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (30नवम्बर)    शिमला मण्डी राष्टीय राजमार्ग पर भराड़ी घाट के समीप एक वाहन चालक ने राह चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते महिला घायल हो गई। महिला का फिलहाल उपचार किया जा रहा है उधर पुलिस ममला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजु देवी पत्नी देवी सिंह निवासी गांव दसेरन डा0 भराड़ीघाट तह0 अर्की ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर बताया कि
मंगलवार (आज) सोमा देवी घास काटने गये हुये थे जब यह दोनो घास लेकर पावरा घाट नजदीक पंचायत घर भराड़ीघाट के पास पंहुची तो बिलासपुर की तरफ से एक गाड़ी न0 एच पी 64 बी 0642 जिसे चालक मुकेश पुत्र बलदेव राज गांव कल्लर जेरी डा0 भराड़ीघाट चला रहा था।। उन्होंने बताया कि चालक तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी चला रहा था जिसने इसके साथ घास लेकर चल रही सोमा देवी को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण उसके माथे पर चोटे आई व कान व मुंह से खुन निकलने लगा।

मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!