
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (13 फरवरी) ढाबे की तरफ खाना खाने के लिए जा रहे एक राहगीर को एक कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया । मामला शनिवार शाम का है जब राकेश कुमार पुत्र हेम सिंह निवासी गांव व डा0 टोहर जाजर तह0 धर्मपुर जिला मण्डी जब अपने परिवार के साथ शिमला से अपनी बहन की शादी से वापिस आ रहा था।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भराड़ीघाट में शाम करीब 7:15 बजे जब यह खाना खाने के लिए रुका और होटल को जा रहा था तो बिलासपुर की तरफ से गाड़ी न0 HP11A 1318 ने बड़ी तेज रफ्तारी व गलत दिशा में आकर इसे टक्कर मार दी तथा उपरोक्त गाड़ी चालक इसे टक्कर मार कर मौके सें भाग गया।
इस घटना से इसकी बांई टांग तथा शरीर में कुछ घुम चोटें आई है, तथा परिवार के लोग इसे एम्बुलेंन्स में डाल कर ईलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल ले गए।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
