
भराड़ीघाट में कार चोरी, मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 अगस्त) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक मारुति कार चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धर्मपाल पुत्र मस्त राम गांव क्यारड़ डा0 भराड़ीघाट (अर्की ) ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में शिकायत मे बताया कि यह अपनी मारुति 800 Car HP10-4608 को अपने घर के पास गांव क्यारड़ में खड़ी करके घर चला गया था। जब यह सुबह अपनी कार के पास आया तो इसकी कार सड़क के किनारे खड़ी नहीं थी। जिसके बाद इसने पुलिस को सूचना दी।
उधर डी एस पी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।