भराड़ीघाट के व्यक्ति से मारपीट, मामला दर्ज

26 April 2021

बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)

पुलिस थाना दाडला घाट में एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने तथा गलत तरिके से रोकने को लेकर मामला दर्ज हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार गांव भूरजनी डा0 भराड़ीघाट ने प्राथमिकी दर्ज कर कहा कि वह कंवारला मे किसी शादी मे गया था। जब यह शादी मे नाच रहा था तो गलती से नाचते-2 इसका हाथ एक व्यक्ति के साथ लग गया तथा उसने एकदम से इसे थप्पड़ मार दिया तथा इसे शादी से निकाल दिया ।
इसके पश्चात जब यह चमाकड़ी पुल के पास पहुँचा तो पीछे से एक Alto गाड़ी एच पी 62ए 5857आई तथा उसने इनसे ओवर टेक करके इनके सामने सडक पर रोककर इसका रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद इस गाड़ी से नरेश कुमार , मुकेश कुमार , पुरन सिंह ने मिलकर इसके साथ लात-घूसो के साथ मारपीट की तथा गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकियां दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त मामला दर्द कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!