
ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग एवं समीक्षा समिति की बैठक में कुपोषण पर चर्चा, एसडीएम पॉल ने समन्वय के साथ कार्य करने की दी सलाह
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 फरवरी)सोमवार को ब्लॉक स्तर मॉनिटरिंग एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन उपमंडलाधिकारी नाo अर्की के सभागार में किया गया ।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम यादविंदर पॉल ने की।
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर इंदु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आईसीडीएस विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करना और अन्य विभागों के मुद्दों पर चर्चा करना था, ताकि उनके समाधान के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

बैठक में 0 से 6 माह के शिशुओं के लिए विशेष स्तनपान और कुपोषण नियंत्रण पर विशेष जोर के अलावा 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक आहार प्रदान करने की आवश्यकता और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर एसडीएम पॉल ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की सलाह दी, ताकि बच्चों और माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाया जा सके और कुपोषण को प्रभावी ढंग से कम किया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विभागों को मिलजुल कर काम करना चाहिए, जिससे आईसीडीएस योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँच सके।
इस अवसर पर लोकनिर्मांण,जल शक्ति, विद्युत विभाग विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत सिडीपीओ कार्यालय से खंड समन्वयक काजल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।