ब्लासटिंग से पानी के सोर्स हो रहे लुप्त

बाघल टाइम्स

23 March 2021

संघोई क्षेत्र में सीमेंट कंपनी द्वारा ब्लास्टिग होने के चलते पानी के नेचुरल सोर्स पर खतरा मंडरा रहा है। यह बात आज बीडीसी सदस्य गोपाल शर्मा ने एक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि
संघोई क्षेत्र में लोगों को अम्बुजा कंपनी द्वारा शोषित किया जा रहा है।
बैठक के दौरान सीमेंट कम्पनी की मनमानी को लेकर रोष प्रकट किया गया। संघोई पंचायत के प्रधान जगत राम ने बताया कि बैठक के दौरान सभा का भी गठन किया गया जिसमें दया राम,प्रशांत भट्टी,गोपाल शर्मा,अजय ठाकुर,पवन ठाकुर,जगत राम,टेक राम,ललित मोहन शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,मुकेश शर्मा,रोहित,दीपक शर्मा को शामिल किया गया ।
बैठक में कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीन के लोगों को पुनः स्थापन करना तथा कंपनी द्वारा किये जा रहे गैर जिमेदारना ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में आ रही दरारों का मुद्दा छाया भी रहा।

image

इसके अलावा लोगों को मिलने वाला मुआवजा ओर स्थाई निराकरण तथा ब्लॉटिंग की वजह से फैल रहे प्रदूषण के प्रति मुआवजा और स्थाई ब्लास्टिंग निराकरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
शर्मा ने बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से पानी के स्रोत्र दिन प्रतिदिन सूख रहे हैं।जिस कारण स्थानीय लोगों के लिए पानी का संकट गहराता जा रहा है। बैठक में सरकार से उक्त मुद्दो पर हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!