
ब्रेक फैल होने पर पहाड़ी से टकराई बस
बाघल टाइम्स नेटवर्क

02 जून / शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के तांगणू से चिड़गाव जा रही एचआरटीसी की बस पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 44 यात्रियों को चोटें आने की सूचना है।

जानकारी के आनुसार आज (शुक्रवार) बस सुबह 7:00 बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए जा रही थी और धमवाड़ी पहुंचने से करीब दो किलोमीटर पहले अडकूनी घाट नामक स्थान पर बस की ब्रेक फेल हो गई। लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बस को पहाड़ी के साथ टकराकर रोक लिया। बस के पहाड़ी से टकराने के बाद यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 55 लोग स्वार थे। इनमें से 44 को चोटें आईं हैं।
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस तथा अन्य वाहन चालकों की मदत से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू और कुछ लोगों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया है। जंहा पर उनका उपचार चल रहा है ।
उधर नायब तहसीलदार चिड़गाव सौरभ धीमान ने कहा हादसे की सूचना मिलते ही टीम को अस्पताल व घटनास्थल पर भेज दिया गया था