बाघल टाइम्स नेटवर्क
22 मार्च/ हिमाचल में बोर्ड की टॉपर्स को लैपटॉप अगले महीने दूसरे सप्ताह में मिलना शुरू होंगे। राज्य सरकार की ओर से प्लेस किए गए सप्लाई ऑर्डर के बाद इस महीने के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के पहले हफ्ते में सप्लाई आना शुरू होगी।
इसके बाद इनका आबंटन शुरू हो जाएगा। यह वर्ष 2018-19 और 2019-20 के टॉपर्स को मिलेंगे। इनकी संख्या 19847 है। लैपटॉप की खरीद समय पर न होने के कारण अभी तक टॉपर्स को इनका आबंटन नहीं किया जा सका है।

हालांकि इसके बाद के टॉपर्स के लिए लैपटॉप के बजाय टेबलेट देने पर सरकार ने फैसला लिया है।यह खरीद राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से की गई है, लेकिन पहले टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और बाद में खरीद के बजट को लेकर मामला बार-बार कैबिनेट के सामने रखा जा रहा था।
