
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

(17जून ) दूरदराज की ग्राम पंचायत बैरल के गांव मटरेच के लोग इन दिनों बाघ के आंतक से सहमे हुए है।आलम यह है कि पंचायत में पिछले कई दिनों से बाघ ने आंतक मचा रखा है,जिसकी वजह से गांव मटरेच व आस पास के लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीण नंदलाल , किशोरी लाल , महेंद्र सिंह , धर्म पाल ठाकुर , केशव राम शर्मा ,जगदीश , लेखराम ,परस राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि गत दिनों से गांव में बाघ के आतंक से लोग परेशान है।
लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति के बैल पर हमला कर दिया। हालांकि आसपास के लोगों ने शोर मचाया व पत्थर मारकर बैल को उसे चंगुल से छुड़ा लिया। पश्चात बैल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है। लोगों को कहना है कि रात के समय तो बाघ गांव के बिल्कुल नजदीक रहता है और लोगों के पालतू जानवर और कुत्तो को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है।
स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि उन्हें हर समय डर सताता है कि कहीं बाघ उनके बच्चों को अपना शिकार ना बना ले।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि बाघ को पकड़कर उचित स्थान पर भेजा जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी?

वनरक्षक कमल किशोर ने बताया कि लोगो की ऐसी कोई शिकायत नही मिली है,अगर वहाँ पर बाघ आंतक मचा रहा है तो उक्त क्षेत्र का मुआयना कर पिंजरा लगा दिया जाएगा व बाघ को जल्द पकड़ लिया जायेगा।