
बैचवाइज भरे जाएंगे टीजीटी के 52 पद, काउंसलिंग की तिथियां तय
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (21 मार्च) उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन कार्यालय में 27 मार्च को प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल और मेडिकल के पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों में से बैच वाइज अनुबंध आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग होगी। जिसके लिए कुल 52 पद भरे जाएंगे।

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक पीसी चौहान ने कहा कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 07, नाॅन मेडिकल वर्ग के कुल 39 और मेडिकल वर्ग के कुल 6 पद अनुबंध आधार पर पात्रता के अनुसार भरे जाएंगे।

टीजीटी अध्यापक कला के अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए चार पद, अन्य पिछड़ा श्रेणी वर्ग के दो पद और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक पद के लिए, टीजीटी अध्यापक नान मेडिकल के अनारक्षित श्रेणी में 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के चार पद, अनुसूचित जाति वर्ग के छह पद, अनुसूचित जाति बीपीएल श्रेणी का एक, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए तीन पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के छह पद, अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल श्रेणी का एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के दो पद, अनुसूचित जनजाति के दो पद और अनुसूचित जनजाति बीपीएल श्रेणी का एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीजीटी मेडिकल के लिए अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए तीन पद, अनुसूचित जनजाति के दो पद और अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए एक पद भरा जाएगा। सभी पदों के लिए काउंसलिंग 27 मार्च को उप निदेशक शिक्षा प्रारंभिक सोलन के कार्यालय में होगी।