
16 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दूरदराज की ग्राम पंचायत बेरल में राशन डिपो,दुकानों,स्वास्थ्य केंद्र,गांव के प्रत्येक घरों को सैनिटाइजेशन किया।वही कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लोगों सेआग्रह किया कि बिना कार्य से गांव के बाहर ना जाए।

पंचायत प्रधान ललिता देवी,उपप्रधान अजीत सिंह सेन सहित समस्त पंचायत सदस्यों ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत अवगत कराएं।
इस दौरान अल्ट्राटेक कंपनी बागा ने अपनी तरफ से 10 लीटर सैनिटाइजर मुहैया करवाया व ग्राम पंचायत बैरल ने भी अपने खर्चे पर 10 लीटर सैनिटाइजर का प्रबंध किया।जबकि बीडीसी सदस्य बनिता चौहान ने भी 5 लीटर सेनेटाइजर व 50 मास्क भेंट किए।
ग्राम पंचायत बैरल ने अल्ट्राटेक कंपनी व बीडीसी सदस्य बनिता चौहान का सेनिटाइजर के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बीडीसी सदस्य बनिता चौहान,बागा थाना के एसएचओ भूपेंद्र सिंह,बैरल की प्रधान ललिता देवी,उपप्रधान अजीत सिंह सेन,वार्ड सदस्य शकुन्तला देवी,इंदिरा देवी,विकास कपिल,जयंती देवी,नंदलाल मौजूद रहे।