बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (11 सितम्बर) बीo एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में ऑनलाइन ई-पी टी एम् का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया की शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों द्वारा चलाये गये कार्यक्रम शिक्षक अभिभावक संवाद के अंतर्गत विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक ई-पी टी एम् का आयोजन किया गया I इस ऑनलाइन मीटिंग में अध्यापकों द्वारा अभिभावकों को बच्चों के ऑनलाइन आयोजित किये गये एफे2 परीक्षा और ऐसे – 1 परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई I इस मीटिंग में अध्यापकों ने अभिभावकों को बच्चों की लाइव कक्षा, ऑनलाइन गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी दी और बताया की सभी बच्चे प्रतिदिन लाइव कक्षा से जुड़े हैं और उनका शिक्षण भी सरल हुआ है I अध्यापकों ने अभिभावकों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी जानकारी दी I अध्यापकों ने सभी अभिभावकों को इस महामारी के चलते अध्यापकों को सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया I
इस ऑनलाइन मीटिंग के दौरान विद्यालय के खुलने सम्बन्धी सुझाव भी मांगे गये I इस ऑनलाइन मीटिंग में अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने विचार पेश किये और बताया की विद्यालय के सभी अध्यापक ऑनलाइन पढ़ाई एवं ऑनलाइन अनेक प्रकार की गतिविधियों करवाने के लिए के लिए तन मन धन से कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिससे सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं इसके लिए उन्होंने सभी अध्यापकों की प्रशंसा की I इस ऑनलाइन मीटिंग के आयोजन के लिए सभी अभिभवकोंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना प्रकट की I विद्यालय मुखायाध्यपिका ने बताया की विद्यालय की सभी कक्षाओं के लिए सभी अध्यापक वर्ग अपनी कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों से बच्चों को ऑनलाइन वीडियो कॉल और वाट्सएप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की शिक्षण पद्दति को अपनाकर बच्चों की समय सारणी के अनुसार लाइव क्लास ले रहे है और शिक्षण सामगी भी दे रहे है I मुख्याध्यापिका और प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का इस मीटिंग के जरिये ध्यानवाद व्यक्त किया I इसी के साथ विद्यालय में अध्यापक अभिभावक संघ के बैठक का आयोजन भी किया गया I सचिव शिवानी शर्मा ने सभी अध्यापक- अभिभावक संघ के सभी सदस्यों का इस मीटिंग में आने के लिए आभार व्यक्त किया I विद्यालय अध्यक्ष ने इस बैठक में कक्षा नवमी से बारहवीं के खुलने, बच्चों की फर्स्ट टर्म की परीक्षा , बच्चों की ऑनलाइन कक्षा, ऑनलाइन गतिविधियाँ आदि के बारे में चर्चा की गई I इस अवसर पर अध्यापक- अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर ने भी अपने विचार प्रकट किये I इस बैठक में अध्यापक- अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व् उपाध्यक्ष ज्ञान दास, सदस्य रंजना, भीमा , विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व् पी टी ऐ सचिव शिवानी शर्मा, विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार,मीरा कौशल मौजूद रहे I

.
