
19 March 2021
बाघल टाईम्स

अर्की शालाघाट मार्ग पर नागरिक चिकित्सालय अर्की के समीप निर्माण कार्य को बंद करवाने को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयोंं ने अध्यक्ष तुलसी राम ठाकुर की अगुवाई में एस डी एम विकास शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के लोगों का कहना था कि जिस जगह पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वह जगह गाड़ियों के आवागमन के लिए पहले ही कम है। साथ ही जगह संकरी होने के चलते यहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है ।

इसके अलावा इस जगह पर 108 जैसी आपातकालीन सेवा तथा एम्बुलेंस व मरीजो सहित उनके तीमारदारों के वाहन रोजाना हॉस्पिटल के लिए यंहा से मुड़ते है। एसोशिएशन ने निर्माण कार्य को तुरंत बंद करने का आह्वान किया।
वंही एस डी एम शुक्ला ने तुरंत मौके का जायजा लेकर कार्य को बंद करने के आदेश दे दिए हैं ।
इससे पूर्व बार एसोसिएशन द्वारा बैठक कर प्रस्ताव भी पारित किया तथा एस डी एम के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय तथा उपायुक्त सोलन को ज्ञापन भेजा।
क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारीः
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि कुमार ने बताया कि भवन की बाढबंदी को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है।