
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 जनवरी) उपमण्डल के गांव बातल की एक गौशाला में आग लगने से उसमें रखा घास व इमारती लकड़ी जलकर राख हो गया। मामला बीते शनिवार देर शाम का है जब शॉट सर्किट होने के चलते एक गौशाला में आग भड़क गई। गनीमत रही कि पास के बने दूसरी गौशाला में पशुओं को बांध रखा था।

बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा की गौशाला में साथ लगती बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई । आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी भढ़क चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। लेकिन काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
गौशाला मालिक के अनुसार बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने से उनकी गौशाला में आग लगी है।
उधर बातल पँचायत की प्रधान उर्मिला शर्मा ने गौशाला के मालिक दिनेश शर्मा को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है।
