
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 जुलाई )माइनिंग एरिया का एक प्रतिनिधिमंडल बाघल विकास परिषद ग्याणा के अध्यक्ष परस राम की अध्यक्षता में उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी से मिला।इस दौरान उपायुक्त सोलन को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा।
प्रतिनिधिमंडल ने अंबुजा से प्रभावित लैंड लूजर व प्रभावित परिवारों के लिए वर्ष 1992 में सरकार,अंबुजा व लैंड लूजर परिवारों के मध्य जो लिखित समझौते हुए हैं उनको निष्पक्ष रूप से लागू करने बारे अवगत करवाया गया।
बाघल विकास परिषद ग्याणा के अध्यक्ष परस राम ने बताया इस विषय में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी डीसी सोलन को आदेश हो चुके हैं।जिसमें मुख्यमंत्री ने डीसी सोलन को छानबीन व विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
उन्होंने बताया कि जिन लैंड लूजर परिवारों को 1992 से लेकर अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है वे लोग बाघल विकास परिषद को अपनी विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करवाएं।
इस दौरान रूप राम,कृष्ण लाल,देशराज,पवन कुमार,जयदेव,रूपलाल,दयाराम,बलिराम मौजूद रहे।
