बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, इसलिए डाली गई है यााचिका 

सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश पर रहेगी पूरे हिमाचल की नजर

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (11 मार्च) हिमाचल के बागी विधायकों के मामले में सर्वाेच्च न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा। विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले सभी छह बागियों का केस सर्वाेच्च न्यायालय में सूचीबद्ध हो गया है।

 

केस कोर्ट नंबर दो में न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास है। मंगलवार को यह केस 36 नंबर पर लिस्ट हुआ है। खास बात यह है कि केस लिस्ट होने से पहले ही एक निर्दलीय विधायक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

 

  

फिलहाल, अब पूरे मामले की सुनवाई सर्वाेच्च न्यायालय में होने वाली है। इस सुनवाई के बाद जो भी फैसला सामने आएगा, वह प्रदेश की राजनीति में मचे कोहराम पर गहरा असर डालने वाला होगा। सर्वाेच्च न्यायालय में बागी सदस्यता बचाने को पक्ष रखेंगे, तो विधानसभा अध्यक्ष सदस्यता पर उनके दिए गए फैसले को बरकरार रखने को लेकर अपना तर्क देंगे।

 

गौरतलब है कि राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के बाद सदस्यता गंवाने वाले सभी छह विधायक हिमाचल के बाहरी राज्यों में निजी होटलों में रह रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!