
बागा में रात को चोरों ने 02 ट्रकों से बैटरियां और जैक किये चोरी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 14 जुलाई ) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत बागा में 02 ट्रकों से सामान चोरी का मामला सामने आया है।
पुलिस में यह शिकायत संतराम पुत्र लच्छू राम गांव बागा डाकघर कंधर, तहसील अर्की (सोलन) ने बयान दिया है कि उसके ट्रक न0 एच0पी0 64-5755 और एच0पी0 62-1386 रेते की खान बागा के पास खडे़ थे। शाम को ड्राईवर घर आ गया था। रात को ट्रक न0 एच0पी0 64-5755 में लिवफास्ट कंपनी की 02 बैटरियां 30 टन क्षमता वाला जैक तथा एच0पी0 62-1386 गाडी़ से 12 वोल्टेज की 01 बैटरी और 30 टन क्षमता वाला जैक चोरी हो गया है।

चोरों ने दोनों ट्रकों के शीशे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने आई0पी0सी0 की धारा 305 (सी) 331(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।
