बागा में किसानों और सीटू कार्यकर्ताओं ने सरकार के ख़िलाफ़ की नारेवाजी


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (26नबम्बर)   बागा के शालुघाट में किसान यूनियन ने सीटू के बैनर तले सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने तीन कृषि कानूनों , बढ़ती महंगाई तथा मजदूरों के 44 कानून में बदलाव को लेकर प्रदर्शन किया
मजदूरों को सम्बोधित करते हुए युनियन के प्रधान बलबीर चौहान ने सभी मजदूरो को बधाई देते हुए कहा कि सरकार जो तीन काले कानून जबरदस्ती किसानों के ऊपर थोप रही थी । उन कानूनो को आंदोलन के चलते सरकार ने वापिस लिया है। जिसमे किसानों की सबसे बड़ी जीत हुई है। इस दौरान उन सभी किसानों को श्रद्धांजलि दी गई जो आन्दोलन के दौरान शहीद हो गए।
यूनियन के महासचिव बृजलाल में अपने सम्बोधन ने कहा कि किसान आन्दोलन को एक वर्ष पूरा हो गया है। इसको देखते हुए मजदूरों को भी अपने अन्दोलन को और तेज करने कि जरूरत है । क्योंकि मौजूदा सरकार ने जो कानून मजदूरों के लिए -बनाये है वह हित में नही है बल्कि वह बड़े उद्योगपतियो के पक्ष में बनाए है। कहा कि हमें अपने रोजगार को बचाने के लिए लड़ना होगा
यूनियन के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी के साथ मजदूरों की समस्या को समय रहते पूरा करें अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर तिलक राज, लालमन भाटिया, पवन कुमार, गणपत राम, रूप लाल, तेजपाल, जगरनाथ, सुदामा राम, सुगम प्रसाद तथा प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!