बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (31 मार्च) शिमला कालका मार्ग पर चंबा घाट मे एक स्कूटी की बस के साथ टक्कर हो गई। जिस कारण स्कूटी में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर करीब 2:30 बजे एचआरटीसी बस रिकांगपिओ से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी वही एचपी 14 डी 1561 स्कूटी में सवार अर्की के समाणा गाँव निवासी 38 वर्षीय भूपराम भी सोलन की ओर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि एच आर टी सी की बस द्वारा ओवर टेक करते हुए बस न स्कूटी से जा टकराई जिस कारण स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।