
- बाघल टाइम्स
22 मार्च 2021
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम दसेरन धुन्दन के पास नाका लगाए हुए थी तो उन्होंने गाड़ी नंबर एचपी-62ए-3379 को निरीक्षण हेतु रोका।पूछने पर गाड़ी के चालक सुरेश निवासी
गांव शिहड़ा जिला बिलासपुर बताया।
पुलिस कर्मियों ने जब गाड़ी को चेक किया तो तिरपाल से ढकी बोलेरो पिकअप से 187 पेटियां (2244) बोतले देसी शराब प्रति बोतल 750 मिलीलीटर प्राप्त की।उपरोक्त गाड़ी का चालक इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का लाइसेंस या परमिट पुलिस को नहीं दिखा पाया।पुलिस द्वारा सुरेश कुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 39 (1) ए के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि गश्त के दौरान उक्त व्यक्ति को शक के आधार पर रोका तो गाड़ी में 187 पेटियां देसी शराब की बरामद की गई।उन्होनें बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
