बलेरा स्कूल में भारती व अनीता ने लेखन प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 20 सितंबर ) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बलेरा में टाटा बिल्डिंग इंडिया के सौजन्य से ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता और लेखन कौशल का विकास करना था। विद्यार्थियों ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के विविध उपायों और विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के लेखन में गहरी रुचि, मौलिकता और स्पष्ट अभिव्यक्ति की सराहना की। परिणामस्वरूप, कक्षा 6वीं से 8वीं तक जूनियर वर्ग में भारती ने प्रथम स्थान, अंकित ने द्वितीय स्थान, राहुल बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक सीनियर वर्ग में अनीता प्रथम, दीपाली द्वितीय, तनीषा तृतीय स्थान पर रहीं।

विजयी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार व नोडल ऑफिसर डॉ. चित्रेश उपस्थित रहे।