बनी मटेरनी की आक्षी कालिया एससीईआरटी परीक्षा में जिलेभर में प्रथम

रा प्रा पा बनी मटेरनी की आक्षी कालिया एससीईआरटी परीक्षा में जिलेभर में प्रथम

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (16 जून) एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में शिक्षक खंड धुंदन के अंतर्गत आने वाली पाठशालाओं मे राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी की आक्षी कालिया पुत्री प्रदीप कालिया ने जिला सोलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

इसके अलावा राजकीय प्राथमिक पाठशाला धैणा से छात्रा सोनाक्षी पुत्री राजीव चंदेल तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला निचला समलोह से छात्रा भूमिका पुत्री नीमचंद ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

फोटो: छात्रा भूमिका



केंद्रीय मुख्य शिक्षक श्याम लाल वर्मा,

ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई छात्रवृत्ति योजना हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2023 जो प्रदेश के पांचवी कक्षा के लिए चलाई गई छात्रवृत्ति योजना है।

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों को कक्षा छठी में 48000 सातवीं कक्षा में 60000 तथा आठवीं कक्षा में ₹72000 प्रदान किए जाते हैं।

 

इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक सहित अध्यापक दिलीप कुमार, रामकृष्ण वर्मा ,हरीश कुमार ठाकुर सहित अन्य अध्यापकों ने छात्राओं के कार्य को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!