
बथालंग में 30 अप्रैल को होगा भंडारा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 अप्रैल) उपमण्डल के गांव बथालंग में स्थानीय कुलदेवी मां अंबिका (कामाख्या),, ग्राम देवता कुरगण महाराज, देवता भढ़ (पाप) एवं देव दृवाणी (भैरव) जी की मूर्ति स्थापना (प्रतिष्ठा) की जा रही है।

आयोजक समिति की ओर से जानकारी देते हुए नरेश शर्मा ने बताया कि देव कार्य आयोजन सभी ग्राम वासियों के सहयोग द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अनुष्ठान की पूर्णाहुति 30 अप्रैल (बुधवार ) को होगी जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। वहीं ग्राम वासियों ने सभी लोगों से आयोजन में भाग लेने का आवाहन किया है।