
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 अक्तुबर) युवक मंडल बथालंग के बैनर तले और आयुष विभाग के सौजन्य से घर-घर आयुर्वेद पहुंचाने के उद्देश्य से, मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बथालंग सहित आसपास के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए युवक मण्डल के सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि शिविर में चिकित्सकों द्वारा 168 के करीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा रोगियों को लाभान्वित किया गया । इसके पश्चात मधुमेह के रोगियों की मुफ्त रक्त शर्करा की जांच भी की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में हर घर हर दिन आयुर्वेद पहुंचाने के लिए स्थानीय औषधियों की पहचान व उनके औषधीय गुणों की जानकारी भी सांझा की गई ।
इसके अलावा योग, गर्भधान संस्कार व अग्निहोत्र से रोग उपचार तथा अन्य पौधों के विषय में लोगों को अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर आयुष विभाग की डॉ अर्चना महाजन ,पंचकर्म विशेषज्ञ, डॉक्टर इंद्र व डॉक्टर मीना शर्मा, मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉक्टर करुणेश नागल, मुख्य फार्मेसी ऑफिसर जगदीश चंद, फार्मेसी आयुष ऑफिसर नरेश एवं ओमप्रकाश व देवराज, समाज सेेवी प्रकाश चंद शर्मा

युवा मंडल प्रधान जय किशन सचिव उप प्रधान महेश कोषाध्यक्ष गगन सहित लोगों ने भाग लिया।