बजट में बढा़ पैरा वर्कर्ज, मल्टी टास्क वर्कर, और आउटसोर्स कर्मचारियो का मानदेय। पंचायती राज व नगर निगम जन-प्रतिनीधियों के मानदेय में भी वृद्धि

बजट में बढा़ पैरा वर्कर्ज, मल्टी टास्क वर्कर, और आउटसोर्स कर्मचारियो का मानदेय। पंचायती राज व नगर निगम जन-प्रतिनीधियों के मानदेय में भी वृद्धि।

हेमराज वर्मा 

शिमला: (16 मार्च) प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट प्रस्तुत कर दिया गया है। बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के विकास कार्यों व कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया है। वार्षिक बजट में पैरा वर्कर्ज, मल्टी टास्क वर्कर व आऊटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि कर दी गई है। जिसमें आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं, को 9,500 रूपये व सहायिका को 5,200 रूपये, आशा वर्कर को 5,200 रूपये, मिड डे मिल वर्कर को 4,000 रूपये, वाटर कैरियर को 4400 रूपये, जल रक्षक को 5,000 रूपये, मल्टी टास्क वर्कर को 4,400 रूपये, पैरा फिटर व पंप-आपरेटर को 6,000 रूपये, दिहाड़ीदारों को 25 रूपये बढ़ौतरी के साथ 375 रूपये प्रतिदिन दिहाड़ी होगी। आउटसोर्स कर्मी को अब न्यूनतम 11,250 रूपये, पंचायत चौकीदार को 7,000 रूपये, राजस्व चौकीदार को 5,500 रूपये, राजस्व नंबरदार को 3,700 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके साथ सिलाई अध्यापिकाओं के मानदेय में 500 रूपये, एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 500 रूपये, आईटी अध्यापक को 2,000 रूपये, एसपीओ को 500 रूपये प्रतिमाह बढ़ौतरी दी जाएगी।

पंचायती राज संस्थाओं में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मानदेय में 5,000 रुपये, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान व उप प्रधान के मानदेय में 500 रूपये प्रतिमाह वृद्धि के साथ सदस्य ग्राम पंचायत को प्रति बैठक मिलने वाले मानदेय में 200 रूपये वृद्धि की गई है।

स्थानीय नगर निकायों में महापौर एवं उप-महापौर नगर निगम के मानदेय में 5,000 रूपये, काऊंसलर नगर निगम, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद नगर परिषद तथा प्रधान, उप प्रधान एवं सदस्य नगर पंचायत के मानदेय में 500 रूपये की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!