
बंदर के खौफ से घर के तीसरी मंजिल से गिरने से युवती की मौत
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (24 अप्रैल) शिमला के टुटू के समीप ढांडा में बंदरों के हमले के डर से 20 वर्षीय युवती घर की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। घटना सोमवार करीब दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अुनसार युवती अपने घर की तीसरी मंजिल पर कुछ काम कर रही थी। कि अचानक वहां बंदर आ गए। बंदरों के हमले के डर से युवती नीचे गिर गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवती की पहचान हिमांशी पुत्री अशोक शर्मा के रूप में हुई है। मृतक युवती के पिता की ढांडा में दुकान है।
