
22 March 2021
बाघल टाइम्स

द फ्रेंड्स टैक्सी ऑपरेटर यूनियन दाड़लाघाट ने प्रदेश सरकार की नई टैक्सी पॉलिसी 2021 के चलते इसे एक अप्रैल से लागू करने को लेकर सोमवार को रोष प्रदर्शन किया गया ।
टैक्सी यूनियन के प्रधान इंदर सिंह चौधरी व उपप्रधान मनसा राम शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाई गई परमिट फीस,पेट्रोल-डीजल,फर्जी टैक्सियां और नए टैक्स लागू करने पर दाड़लाघाट की यूनियन ने रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान दाड़लाघाट की टैक्सियों के पहिये भी थमें रहे।इस मौके पर टैक्सी यूनियन के प्रधान इंद्र सिंह चौधरी,उपप्रधान मनसा राम शर्मा,सचिव अनिल कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा,सदस्य कुलदीप राठौर,ओम प्रकाश,चुन्नीलाल,अमित कुमार,रतनलाल,संजय कुमार,धर्मपाल ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।