
बाघल टाइम्स
अर्की

(26मई ) मौजूदा दौर में कोरोना से निपटने के लिए जहाँ सरकार व प्रशासन अपने स्तर पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है । वहीं कई सामाजिक संस्थाओं तथा क्षेत्र के युवाओं सहित अन्य लोग भी कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए आगे आ रहे है। ऐसी ही सोच तथा लोगों को संगठित करने के लिए सोशल मीडिया पर “अर्की फ्रेंड्स ग्रुप” बनाया गया है ।

इस ग्रुप के सदस्यों ने आज एस डी एम अर्की विकास शुक्ला की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर के साथ 50 ऑक्सीजन मास्क,50 नसल कन्नूला,100 थ्री पिन स्टॉप,3 ऑक्सीजन सिलिंडर वाल्वस,10 पल्स ऑक्सीमीटर व 4 प्रोटेबल ऑक्सीजन कैन दान किए ।
फ्रेंड्स ग्रुप के संचालक हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने अर्की अस्पताल के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण लेने के लिए अपने ग्रुप के माध्यम से लोगों से पिछले दिनों दान देने की अपील की थी । इस अपील के माध्यम से उन्होंने लगभग 300 लोगों के सहयोग से करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि इक्कठी कर अर्की अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण लेकर विभाग को दिए है ताकि जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी परेशानी के यह मिल सके । उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद की सहायता की जाएगी।
उधर एस डी एम विकास शुक्ला ने अर्की फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी कई ऐसे लोग है जो समाज हित को सर्वपरि मानते हुए किसी न किसी रूप में अपना योगदान देते है। जो समाज के लिए एक स्वस्थ सोच को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि अर्की फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से एकत्रित की गई राशि से अर्की अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर सहित अन्य स्वास्थ्य सामग्री मिलने से मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी । उन्होंने लोगों से इस तरह के नेक कार्य कर आगे आने की अपील की है।
इस मौके पर तहसीलदार रमन ठाकुर,जय प्रकाश,सागर,आशु,राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।