
9 May 2021
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

कोरोना काल के चलते ग्राम पंचायत रौडी के फ़ाउंटेन यूथ क्लब द्वारा चलाई मुहिम “हर घर मास्क हर घर सेनिटाईजेशन “के अंतर्गत बेहतरीन प्रयास की सराहना की जा रही है। सदस्यों द्वारा रौडी पंचायत के गांव बागा को क्लब सदस्यों द्वारा सेनिटाईज किया जा रहा है । क्लब सदस्यों द्वारा ग्रामवासियों को कोरोना नियमों को बताया व पूर्ण रूप से पालन करने हेतु आग्रह किया जा रहा है ।
युवाओं द्वारा ग्रामवासियों से कोरोना कर्फ्यू का भी पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है साथ ही गुज़ारिश भी की रही है कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घर पर ही रहे। अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें।बाहर निकलने पर एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं।
युवाओ की इस सामाजिक मुहीम को ग्रामवासियों ने खूब सराहा ।
क्लब के सदस्यों तरुण ठाकुर,नीतीन,रजत,हर्ष सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि “हर घर मास्क हर घर सेनिटाईजेशन “की ग्राम पंचायत रौडी के गांव रौडी व बागा के बाद अब यह मुहिम पंचायत रौडी के बटेड़,सुल्ली,खाता व पछियूर गांव में भी चलाई जाएगी।
