फर्स्ट टर्म एग्जाम को एक और चांस , बोर्ड ने कोविड पॉजिटिव छात्रों को दी राहत, दस मार्च से परीक्षा


बाघल टाइम्स नेटवर्क

25 फरवरी /  कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दसवीं और जमा दो की पहली टर्म की परीक्षाएं न दे पाने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने नई डेटशीट जारी कर दी है।दसवीं कक्षा की यह परीक्षाएं दस से 17 मार्च जबकि जमा दो की परीक्षाएं मार्च से 25 मार्च तक होंगी।
 पहली टर्म की परीक्षाओं के दौरान कोविड पॉजिटिव होने के चलते कई छात्र कुछ विषयों की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षाएं न दे पाने वाले इन छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड प्रोटाकॉल के तहत ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
कक्षा दसवीं की डेटशीट
दस मार्च को हिंदी, 11 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 12 को अंग्रेजी, 14 को सामाजिक विज्ञान और 15 को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, आईटीईएस, इलेक्ट्रोनिक सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी। वहीं 16 को गणित, 17 को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू विषय का पेपर है।
12वीं कक्षा की परीक्षा
दस मार्च को अंग्रेजी, 11 को इकोनोमिक्स, 12 को कमेस्ट्री और हिंदी, 14 को संस्कृत, 15 को मैथमेटिक्स, 16 को पॉलिटिकल साइंस, 17 को बायोलॉजी, बिजेनस स्टडी और हिस्ट्री की परीक्षा होगी। 19 को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हैल्थकेयर, रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, प्लम्बर सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी। इसके अलावा 21 को अकाउंंटेंसी, फिजिक्स, जियोग्राफी, 22 को हयूमन इक्लोजी एंड फेमिली साइंस, 23 को म्यूजिक, 24 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 25 को सोशोलॉजी का पेपर है। सुबह के सत्र में परीक्षाओं का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!